उत्तर प्रदेश

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्याल के कुलपति द्वारा प्रस्तावित जांच समिति करेगी शिकायतों की जांच

बरहज। देवरिया परीक्षा नियंत्रक, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अपने पत्रांक 7415/प० नि० का/2023 दिनांक 09/10/2023 द्वारा सूचित किया है कि कुलपति के आदेश के अनुपालन में बी आर डी बी डी पी जी कालेज, आश्रम बरहज, देवरिया के बी.ए. तृतीय वर्ष, भूगोल प्रयोगात्मक परीक्षा संबंधी प्रकरण की जांच हेतु एक समिति का गठन प्रस्तावित है। अतः जांच समिति की आख्या आने तक परीक्षा स्थगित करने को निर्देशित किया गया है। उक्त आशय का पत्र परीक्षा नियंत्रक द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं आंतरिक परीक्षक डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह को प्रेषित किया गया है। इसके पूर्व परीक्षा नियंत्रक के पत्र दिनांक 02/08/2023 द्वारा बी.ए. तृतीय एवं द्वितीय वर्ष भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु डा.अमित कुमार चतुर्वेदी के स्थान पर डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह को नियुक्त किया गया था। जिसके क्रम में दिनांक 10अगस्त 2023 को परीक्षा होनी थी, किंतु परीक्षा नियंत्रक के पत्र के क्रम में कुलपति द्वारा जांच समिति गठन प्रस्तावित के आख्या आने तक परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में परीक्षा में हो रही देरी से परीक्षाफल आने में भी देरी होना तय है। जिसके कारण विद्यार्थियों में अपने भविष्य को लेकर भारी रोष व्याप्त है।

Basant Mishra