राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची
11 सितंबर से 15 सितंबर के मध्य दे सकते हैं प्रत्यावेदन
देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संभाजन के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जनपद के मतदेय स्थलों के संभाजन का कार्य चल रहा है। गत लोकसभा चुनाव के अनुभवों के आधार पर सात मतदान केंद्रों को बदलने का प्रस्ताव संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिया गया है, जिनमें रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के छह तथा बरहज विधानसभा क्षेत्र का एक मतदान केंद्र शामिल है। 11 सितंबर को इसका अंतरिम ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। 11 सितंबर से 15 सितंबर के मध्य आमजन एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय अथवा ईआरओ के माध्यम से प्रत्यावेदन दे सकते हैं। 18 सितंबर को माननीय जनप्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों के संभाजन को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद मतदेय स्थलों के संभाजन की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय प्रेषित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों का निर्धारण करते समय मतदान केंद्र का आबादी से दूरी, न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता आदि का ध्यान रखा गया है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, एसडीएम भाटपाररानी हरिशंकर लाल, एसडीएम बरहज अंगद यादव,एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, एसडीएम न्यायिक अवधेश निगम, भाजपा से डॉ गंगा शरण पांडेय, सपा से छेदीलाल यादव, बसपा से अंबरीश कुमार तथा गुरुदास प्रसाद, कांग्रेस से आलोक त्रिपाठी राजन, आम आदमी पार्टी से हरिनारायण चौहान, माकपा से उदयभान यादव मौजूद थे।
जिरासों पेट्रोल पंप के समय एक्सीडेंट में 14 वर्षीय बालक की मौत