![नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का बांसी माधव पार्क पर किया गया भव्य स्वागत 1 नव नियुक्त जिला अध्यक्ष](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/jet-form-builder/61a391ceac175a0da046df2dfc532633/2023/09/1000405395-1200x628.jpg)
दीपक राज पाण्डेय/तहसील बांसी/सिद्धार्थनगर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर का नया जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान को नियुक्त किया गया जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्सोल्लास का माहौल बना हुआ है कन्हैया पासवान जी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बांसी माधव बाबू पार्क पर भव्य स्वागत किया गया कन्हैया पासवान जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि पार्टी में जो दायित्व दिया है उसका मैं पूरी निष्ठा से निर्वहन का करूँगा तथा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा तथा पासवान ने माधव बाबू को माल्यर्पण कर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय के लिए प्रस्थान किया इसमे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के कन्हैया पासवान को माल्यर्पण कर उनका जोरदार स्वागत हुआ इसमे बांसी नगर मंडल अध्यक्ष जगजीवन गौड, खेसरहा मण्डल अध्यक्ष दिवाकर मिश्र , जिला मंत्री आनन्द मणि त्रिपाठी , महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनुपमा सिंह , प्रभास्कर राय, निखिल सिंह , चंदन पांडेय, प्रिन्स पांडेय, रवि अग्रहरि, शिवम राजभर, नित्यानंद पाण्डेय, दिलीप चतुर्वेदी, अंकित पांडेय आदि लोग मौजूद रहे.