प्रेम मूर्ति प्रेमभूषण जी महाराज की कथा महेंन महिंद्रा नाथ की तपोभूम भूमि पर हुआ प्रारंभ

Updated: 04/11/2023 at 12:24 PM
IMG-20231102-WA0158

बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाबा महेंद्रा नाथ सेवा समिति के आयोजक चंदन गोस्वामी द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा का मन्दिर प्रांगण में गुरुवार 2 नवंबर से प्रारम्भ किया जा रहा हैं। बताते चले कि गुरुवार से बाबा महेंद्रा नाथ के परिसर में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया है। इस कथा रसपान प्रेम मूर्ति प्रेमभूषण महाराज के द्वारा श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार मुख्य कथा वाचक प्रेम मूर्ति प्रेमभूषण महाराज का निवास रामायण निवास भैया बिजौली , में बाबु बिजेश्वरी सिंह के यहाँ है।गुरुवार को ही आचार्य प्रेम मूर्ति प्रेमभूषण महाराज के आगमन पर बाबू बिजेश्वरी सिंह, के रामायण निवास पर अनंत पीठ के पीठाधीश्वर आंजनेय दास, पंडित विनय मिश्र, सन्तोष दीक्षित, मनमोहन मिश्र, सत्यम मिश्र, व रमेश यादव द्वारा ढोल नगाड़ों व फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया, इसी दौरान इनके आगमन पर परशुराम पाण्डेय,बलराम तिवारी,अमन मणि त्रिपाठी, प्रदुमन्न तिवारी,अनमोल मिश्र द्वारा स्वस्तिवाचन व शंख ध्वनि कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रेम मूर्ति प्रेमभूषण जी महाराज महेंन कथा स्थल पर पहुंचकर श्री राम कथा का शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम गोस्वामी जी के रामचरितमानस पर चर्चा करते हुए प्रेमभूषण जी महाराज ने कहा कि मानस में चार वक्त है, चार घाटहै, प्रथम वक्ता भगवान शिव, दूसरे वक्त याज्ञवल्क्य जी तीसरे वक्त काग भूसुडि जी चौथे हनुमान जी है चारों चारों चार जगह भगवान की कथा कह रहे हैं राम कथा पर व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया में सुख में जीवन बिताना हो तो भगवान की शरण में रहिए।कथा स्थल पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ,उप निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ,निरीक्षक रविंद्र यादव, हेट कांस्टेबल अवधेश चौधरी ,महिला कांस्टेबल कविता, गायत्री मिश्र, रागिनी मौर्या, सहित मदनपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही।कथा स्थल पर डॉ धनंजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह महेंन, शिवकुमार मल्ल, जयंत, आशुतोष , बलवंत यादव सहित श्रद्धालु भक्तगण एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

First Published on: 04/11/2023 at 12:24 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India