ग्राम प्रधान ने बदली गांव की तकदीर

Updated: 18/08/2023 at 11:05 AM
IMG_20230731_183515-5

90 वर्षीय ग्राम प्रधान ने बदली गांव की तकदीर बदल दिया उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के पथरदेवा ब्लॉक का मेदीपट्टी गांव रहने वाले समाजसेवी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने अपने गांव में 2018 में एक भव्य नरदेश्वर भगवान के मंदिर की नींव रखी जिसका उदघाटन सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया, उनके इस कार्य को देखकर ग्रामीणों में गांव के विकास की आशा जगी जिसमें ग्रामीणों ने समाजसेवी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव के पिता  जिनकी उम्र लगभग 90 वर्ष है उन्हें अपना मत देकर ग्राम प्रधान बना दिया । ग्रामीणों को लगा कि इनके प्रधान बनने से गांव का विकास होगा वही अपने पिता के प्रधान बनने पर समाजसेवी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने अपने निजी कोस से गांव समाज के विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुप्ए देने का एलान कर दिया जिससे गांव मे विकास की गंगा बह उठी । वही आपको बता दे की समाज सेवी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तवा अपने गांव मे गरीब कन्याओ कि शादिया, मंदिर का निर्माण, जहा रास्ते कि दिक्क़त थी वहाँ अपनी जमीन दे कर रास्ता निकलवाने और भी कई नेक कार्य इनके दवारा किया गया । वही अब गांव मे कब्रिस्तान की बाउंड्री, सड़को का जाल, नालियों का निर्माण क्व साथ प्रत्येक ग्रामवासियो के दरवाजे पर बैठने के लिए कुर्सियां लगवा दी । कुछ सड़को पर ग्रामीणों के द्वारा आपत्ति करने के कारण उनका निर्माण रुक गया है जिसको जल्द से जल्द ठीक कराने की बात कही जा रही है । स्थानीय लोगो का कहना है की बिगत दो वर्षो मे जिस तेजी से कार्य हुआ है उसको देख कर लगता है की पांच वर्ष पूर्ण होने से पहले इस गांव की दशा व दिशा दोनों बदल जायेगी ।

First Published on: 18/08/2023 at 11:05 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India