उत्तर प्रदेश

जिला मुख्यालय पर हुई चोरियों का पर्दाफ़ाश!

सिद्धार्थनगर

बीते माह जिला मुख्यालय पर हुई चोरियों का पर्दाफ़ाश करते हुए सिद्धार्थनगर पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी के समान और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। पिछले दिनों हुई कई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त असलम सिद्धार्थनगर जिले के जनपद मुख्यालय का निवासी है और शातिर किस्म का चोर है। इसके ऊपर जिले के विभिन्न थानों में करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस ने इसके पास से 1लाख रुपया कैश और लाखों रुपए के गहनों के साथ चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से उसके एक साथी के बारे में भी जानकारी मिली है जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही वह भी पुलिस के गिरफ्त में होगा। पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने सिद्धार्थनगर जिले की स्वाट, सर्विलांस और सिद्धार्थनगर थाने की पुलिस को प्रशस्ति पत्र के साथ 5 हज़ार नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

Diwakar Upadhyay

Share
Published by
Diwakar Upadhyay