उत्तर प्रदेश

पूरे नगर में रही बारहवफात या ईद ए मिलाद की धूम

बृजेश कुमार संवाददाता वासी
संवाददाता वासी । बारावफात या फिर जिसे ‘ईद ए मीलाद’ या ‘मीलादुन्नबी’ के नाम से भी जाना जाता है, ईस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। आज बांसी शहर में लगभग हर मोहल्ले में बारावफात के मौके पर जुलूस निकाला गया यह जुलूस एक बड़े जुलूस के रूप में तब्दील होकर कोतवाली होते हुए रोडवेज चौराहे पर से आगे बढ़ गया जुलूस में छोटे बड़े बुजुर्ग डीजे धुन पर नारे लगाते हुए आगे बढ़ते गए । प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे शांतिपूर्ण जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। बारावफात के मौके पर युवा साथियों में जबरदस्त जोश रहा।

मान्यता है की धर्म संदेश देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म इसी दिन हुआ था और इसी तारीख को उनका निधन भी हुआ था ऐसा माना जाता है कि अपने निधन से पहले मोहम्मद साहब 12 दिनों तक बीमार थे इसलिए इस दिन को 12 वफात के रूप से मनाया जाता है यही कारण है कि इस्लाम के लोग 12 वफात को इतने उत्साह के साथ मनाते हैं।

Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar