उत्तर प्रदेश

दुर्घटना के बाद मृतक परिवार के घर रुदन का माहौल

दिवाकर उपाध्याय/सिद्धार्थनगर

दवा कराने के लिए एक ही बाइक पर बैठ कर जा रहा पूरा परिवार सामने से आ रही पिकअप की चपेट में आ गया। जिससे बाइक चला रहे युवक की मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा युवक समेत उसकी 36 वर्षीया पत्नी पत्नी व पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर मौत से संघर्ष कर रहे हैं। घटना शोहरतगढ़-नौगढ़ मार्ग पलिया पेट्रोल पंप के पास घटी।

दवा कराने जा रहा था परिवार

बताया जाता है कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया निवासी 38 वर्षीय रमेश कुमार अपनीअपनी 60 वर्षीया मां घूरा देवी, 36 वर्षीया पत्नी सरिता देवी व 5 साल की बेटी शिवानी को एक ही बाइक पर बिठा कर दवा कराने जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर जा रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार लगभग 11 बजे वह चिल्हिया बाजार के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि एक पिकअप ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक चालक रमेश की मां घूरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगों द्धारा अन्य तीनों रमेश, उसकी पत्नी सरिता व बेटी शिवानी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां शिवानी की हालत अत्यंत गंभीर मानते हुए उसे मेडिकल काले गोरखपुर रिफर कर दिया गया। रमेश व उसकी पत्नी अभी भी जिला अस्पताल में है जहां उनकी दशा चिंताजनक बताई जाती है। कुल मिला कर तीनों मौत के कगार पर हैं।

ऐसे सफर से बचें नागरिक

एक बाइक पर चार- चार लोगों को बिठा कर चलने के कारण दुर्घटना की संभावना धक रहती है। किसी हादसे में पूरे परिवार की जान जाने का खतरा भी रहता है। यात्रा में अक्सर लोग इसका ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसी यात्रा कानून की नजर में भी दंडनीय है। इस बारे में चिल्हिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

Diwakar Upadhyay

Share
Published by
Diwakar Upadhyay