लखनऊ। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सी. आर. सी.)- लखनऊ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, नई दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं नवोदय विद्यालय समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 27. 09. 2021 से आरम्भ होकर दिनांक 29. 09. 2021 तक चलने वाली तीन दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षणात्मक कार्यक्रम का आयोजन एवं शुभारम्भ दिनांक 27. 09. 2021 को मुख्य अतिथि प्रोफेसर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, चेयरमैन, यू. पी. स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन एवं पूर्व कुलपति, बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय, वाराणसी के शुभेच्छा से हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जुबेर अहमद, डिप्टी कमिश्नर, नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ क्षेत्र ने अपने बहुमूल्य विचार रखे।
उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षणात्मक कार्यक्रम समावेशी शिक्षा की बेहतरी एवं नवोदय विद्यालय समिति के सभी अध्यापकों के क्षमता वर्द्धन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। कार्यक्रम में बोलते हुये सी. आर. सी.- लखनऊ के निदेशक रमेश पाण्डेय ने कहा कि सी. आर. सी.- लखनऊ निरन्तर प्रशिक्षणात्मक एवं रचनात्मक शैक्षणिक एवं पुनर्वासीय गतिविधियों को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रचारित- प्रसारित कर रहा है। इसी तात्पर्य में यह तीन दिवसीय प्रशिक्षणात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ. मृत्युंजय मिश्रा, डी. एस. एम. एन. आर. यू., लखनऊ एवं डॉ. पंकज सार, असिस्टेंट प्रोफेसर, एन. आई. ई. पी. वी. डी., देहरादून ने अपनी विषय विशेषज्ञता रखी। कार्यक्रम का आयोजन बी. के. मंडल, असिस्टेंट कमिश्नर, नवोदय विद्यालय समिति एवं श्री जी. शंकर गणेश, प्रवक्ता (फिजियोथेरेपी), सी. आर. सी.- लखनऊ के द्वारा एवं सत्र संयोजन नागेश कुमार पाण्डेय, प्रवक्ता, सी. आर. सी.- लखनऊ तथा विकास मिश्रा, ओ. एम. आई. के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ रीजन से 500 से अधिक प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल एवं अध्यापक प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी प्रतिभागियों ने इस विलक्षणिक प्रशिक्षणात्मक कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Discussion about this post