रोमांचकारी मैच हुआ टाई, दोनों टीमों मे बटा एक एक अंक

Updated: 06/10/2024 at 6:38 PM
Thrilling match ended in a tie, both teams shared one point each.

देवरिया क्रिकेट क्लब रेड और देवरिया क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच मैच खेला गया दोनों टीम के मध्य टाई रहा इसलिए दोनों टीम को एक-एक अंक प्राप्त हुआ आज के मैच का मैन ऑफ द मैच आकाश ओझा रहे. देवरिया क्रिकेट क्लब ब्लू के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया उन्होंने 35 ओवर मे 169 रनो का टार्गेट दिया, जिसमे देवरिया क्रिकेट रेड ने 34.4 ओवर मे 169 रन पर आल आउट हो गयी। देवरिया क्रिकेट क्लब ब्लू के तरफ से बल्लेबाजी करते आकाश ओझा ने 29 बॉल में 20 रन बनाया कैश काज़ी ने 56 बॉल में एक छक्के सात चौके की मदद से 58 रन बनाया शुभम मॉल ने 17 बॉल में एक छक्के चार चौके की मदद से 24 रन बनाया देवरिया क्रिकेट रेड की तरफ से गेंदबाजी करते सनी कुमार ने तीन विकेट प्राप्त किया अनुज यादव सनी यादव ने दो-दो विकेट प्राप्त किया.

देवरिया क्रिकेट रेड के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अनुज यादव ने 32 बॉल में चार चौके की मदद से 28 रन बनाया समन कुमार ने 21 बॉल में 15 रन बनाया उमंग ने 27 बॉल में 13 रन बनाया। देवरिया ब्लू के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश ओझा ने 6 ओवर में चार विकेट प्राप्त किया शुभम मॉल 7 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किया मनीष शुक्ला ने 7 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किया आज का मैन ऑफ द मैच देवरिया के सीनियर खिलाड़ी रामेश्वर प्रजापति जी के द्वारा दिया गया इस मैच में सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे संजू सिंह विनय गुप्ता अजय गुप्ता राहुल सिंह अभिषेक रावत धीरज पटेल मनीष पटेल दिनेश यादव इत्यादि मौजूद रहे.

कल का मैच देवरिया क्रिकेट ब्लू और राजेश श्रीवास्तव क्रिकेट क्लब गोरखपुर के बीच खेला जाएगा रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 9:00 से खेला जाएगा इसकी जानकारी देवरिया क्रिकेट क्लब के कोच नीरज बाजपेई जी के द्वारा दिया गया.

First Published on: 06/10/2024 at 6:38 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India