व्यापार मंडल देवरिया ने फूलमंडी से हटे दुकानों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Updated: 12/08/2024 at 8:00 PM
Trade Board Deoria

देवरिया | सोमवार को व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे व्यापार मंडल देवरिया के शीर्ष पदाधिकारीगणो ने – देवरिया के जलकल रोड – पर से- नगर पालिका परिषद देवरिया की चेयरमैन अलका सिहं के द्वारा हटाये गये फुटपाथ- पटरी के दुकानदारो की रोजी रोटी के लिए और उनके लिए भी स्थायी जगह देने के लिए देवरिया की जिलाधिकारी को पत्रक दिया और मागं किया की – देवरिया के जलकल रोड के नाली पर विगत 30 से 40 वर्षो से अपना व्यवसाय करके अपने परिजनो की जीविका चलाने वाले – फुटपाथ-पटरी के दुकानदारो को नगर पालिका परिषद देवरिया की चेयरमैन अलका सिंह ने नाली बनवाने के नाम पर विगत 3 माह पहले हटा दिया है उसमे से कुछ दुकानदारो को ( फूल विक्रेताओ ) को तो व्यवसाय करने के लिए जगह तो दिया है लेकिन जलकल रोड के बाकी बचे हुए फुटपाथ- पटरी के दुकानदारो को निजि ईष्या व द्वेष वश कोई भी जगह नही दिया गया है – जलकल रोड देवरिया के बचे हुए- फुटपाथ-पटरी के दुकानदार मारे-मारे फिर रहे है उनकी कोई सुनने वाला नही है विगत 3 माह से वह रोजी रोटी के लिए परेशान है – व्यापार मंडल देवरिया के जिलाध्यक्ष – श्रषिकेश उर्फ गेनू कुशवाहा ने कहा की एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी कहते है की किसी भी गरीब का उत्पीड़न नही किया जायेगा और किसी फुटपाथ- पटरी के दुकानदार को बिना जगह दिये हटाया नही जायेगा – फिर देवरिया मे इसका पालन क्यो नही किया जा रहा है देवरिया नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने जलकल रोड के फुटपाथ- पटरी के दुकानदारो विगत 3 माह पहले हटाया और उसमे से कुछ दुकानदारो ( फूल विक्रेताओ) को जगह तो दे दिया लेकिन बाकी दुकानदारो को क्यो छोड़ दिया – यह घोर निंदनीय है देवरिया के जिलाधिकारी से व्यापार मंडल देवरिया यह मांग करता है की जलकल रोड देवरिया के बाकी बचे हुए फुटपाथ-पटरी के दुकानदारो को भी जगह दिया जाय और अगर जलकल रोड देवरिया के बाकी बचे फुटपाथ- पटरी के दुकानदारो को भी जगह नही दिया गया तो व्यापार मंडल देवरिया आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा 

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में तरकुलवा में निकला भव्य तिरंगा यात्रा 

 जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालो मे मुख्य रूप से- श्रषिकेश जायसवाल, शिवाजी वर्मा, राजकुमार उर्फ राजू, राधेश्याम, आनन्द जायसवाल, दिनेश जायसवाल, विरेन्द्र जायसवाल,संतोष वरनवाल, सुरेन्द्र जायसवाल,तारकेशवर गुप्ता, सुरेन्द्र वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता,संजय,संजीव, ईश्वरचन्द विद्यासागर जायसवाल,कुन्दन जी,सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।

First Published on: 12/08/2024 at 8:00 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India