उत्तर प्रदेश

प्र​शिक्षण से ​शिक्षकों की दक्षता में होता है विकास: राज किशोर

निपुण भारत मिशन से बेसिक ​​शिक्षा को मिला नया आयाम
निपुण अ​भियान को बढ़ाने को बीआरसी पर चार दिवसीय प्र​शिक्षण प्रारंभ

संतोष शाह

देवरिया : ब्लाक संसाधन केन्द्र रुद्रपुर पर चार दिवसीय निपुण भारत मिशन के तहत प्र​शिक्षण की शुरुआत हुई। सोमवार को पहले बैच का प्रारंभ खंड ​शिक्षा अ​धिकारी राज किशोर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान ​शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में बुनियादी भाषायी एवं ग​णितीय दक्षताओं के विकास के बारे में प्र​शिक्षण दिया गया।
बीईओ ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को बेहतर आयाम देने के लिए शिक्षकों को निपुण अभियान के लिए तराशा जा रहा है। इसके लिए बीआरसी स्तर पर चार दिवसीय प्रशिक्षणों का आयोजन चल रहा है। अभियान को साकार करने के लिए अहम बिंदुओं से शिक्षकों को बारीकी समझाई जा रही। शिक्षकों को उनके कर्तव्यों के प्रति पहले जहां मौलिक जिम्मेदारी का ध्यान दिलाया जा रहा है। वहीं इसके बाद निपुण भारत मिशन की बारीकी भी बताई जा रही। प्र​शिक्षण से ​शिक्षकों की दक्षता में व्यापक विकास हो रहा है। बच्चों से संवाद से लेकर जुड़ाव के बीच शैक्षिक स्तर में बढ़ोतरी के बारे में प्र​शिक्षकों ने बताया गया। अभिभावकों से भेंट करने के साथ ही प्रत्येक सप्ताह बच्चों में होने वाले सुधारों के अंकन, बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित समझ को बच्चों में बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराई गई किट की उपयोगिता समझाई गई। इस मौके पर प्रोजेक्टर के जरिये उन बिंदुओं को बताया गया, जिससे शिक्षण कार्य आसान और सार्थक बन सकता है। इस अवसर पर प्र​शिक्षक एआरपी सत्यवान यादव, विजय बहादुर यादव, धर्मवीर मौर्या, नर्वदेश्वर म​णि, प्रवीण यादव, आजाद पति त्रिपाठी, देवेशचंद आदि मौजूद रहे।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi