उत्तर प्रदेश

Transformer of Bhagalpur Market is Burnt for four Days चार दिनों से जला है भागलपुर बाजार का ट्रांसफार्मर

कई घरों में दोनों तरफ से अवैध कनेक्शन

भागलपुर। बीजीएम इंटर कॉलेज के पास लगा भागलपुर बाजार का ट्रांसफार्मर विगत चार दिनों से जला हुआ है। जर्जर तारों के सहारे चल रही है विद्युत व्यवस्था बार-बार समस्याएं पैदा कर रही है। ट्रांसफार्मर जलने के कारण भागलपुर की आधी आबादी अंधेरे में रहने को विवश है। उमस भरी गर्मी, भिनभिनाते मच्छरों का आतंक, कीट-पतंगों से आम जनजीवन परेशान हो गया है। चार दिन बीतने के बाद भी अभी ट्रांसफार्मर लगने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। बिजली के अभाव में शुद्ध पेयजल और नित्य क्रिया से लेकर भोजन बनाने तक की समस्या विकराल रूप ले लिया है। लोग इधर-उधर से पानी लाने को मजबूर हैं।

आजादी के बाद ग्रामीणों को मिला रास्ता

जल की समस्याओं से जूझ रही है इसका मुख्य कारण ट्रांसफार्मर का जल जाना है। आज तक नहीं बदला ट्रांसफार्मर बिजली की समस्याओं से गांव के लोग एकदम परेशान हो गए हैं। जर्जर तारों के सहारे गांव में विद्युत व्यवस्था चल रही है कहीं कोई घटना होती है। तो वह भी तार की वजह से आए दिन तार टूटना गिरना जनहानि की शंका बनी रहती है फिर भी शासन, प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ट्रांसफार्मर जलने से गांव की आधी आबादी रह रही है अंधेरे में लोगों ने इसकी शिकायत विभाग को की, पर आज चौथा दिन होने जा रहा है। आज तक ट्रांसफार्मर न आया न लगा। इतनी भीषण गर्मी में जनजीवन अस्त व्यस्त है, फिर भी जिधर लाइट है। जर्जर तारों के सहारे लो वोल्टेज का दंश झेल रहे लोग।

mrshubhu