शहनेयाज़ अहमद
मडियाहू ,जौनपुर।स्थानीय तहसील अंतर्गत नगर के ददरा बाईपास मार्ग पर रविवार की सुबह सड़क खराब होने के कारण मालवाहक ट्रक पलट गईl
बताया जाता है कि यूपी 64 H 3738 ट्रक ड्राइवर अजय कुमार मुर्गी चारा नेशनल डेयरी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड दुर्गावती कैमूर भभुआ बिहार से लेकर प्रतापगढ़ जा रहा था।
कि मड़ियाहूं ददरा बाईपास पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से ट्रक पलट गई । तथा मुर्गी चारे की बोरियां सड़क के किनारे खेत में गिर गईl वही ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला गया।