कपरवार, देवरिया क्षेत्र अंतर्गत कपरवार के टोला बिनोवापुरी के समीप रविवार की रात करीब दो बजे ट्राली पर डीजे के साथ झूमते हुए बरहज स्थित सरयू नदी में जल भरने जा रहे कांवड़ियों का डीजे बिनोवापुरी के समीप हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे दो कांवड़ियों की मौत हो गई, यह घटना उस समय हुई जब सोमवार को महेंद्रानाथ मंदिर महेन व दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रुद्रपुर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु रविवार की रात दो बजे ट्राली पर डीजे बांधकर बरहज के सरयू नदी में जल भरने के लिए जा रहे थे।उसी दौरान डीजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कांवड़िए बुरी तरह झुलस गए। अस्पताल में इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। वहीं कई कांवड़िए झुलस गए।जबकि दो कांवड़ियों जिनका नाम अमन व दीपक बताई जा रही है की मौत हो गई।

कांवड़ियों की मौत

मदनपुर उपनगर के रहने वाले कुछ युवक ट्राली पर बहुत ऊंचाई तक डीजे बांधकर बरहज के सरयू नदी में जल भरने के लिए जा रहे थे, सोमवार को उन्हें महेंद्रानाथ मंदिर महेन व दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रुद्रपुर में जलाभिषेक करना था। आधी रात को बरहज के बिनोवापुरी के समीप पहुंचे थे कि डीजे हाईटेंशन लाइन से सट गया। डीजे में करंट उतरते ही डीजे में आग लगने के साथ ही साथ चल रहे कांवडियां भी चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे मदनपुर के खटीक टोला के रहने वाले शैलेंद्र राजभर के 18 वर्षीय पुत्र दीपक, सुरेंद्र के 19 वर्षीय पुत्र अमन गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए पीएचसी महेन पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ताजियादारो ने हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके मनाया मोहर्रम का त्यौहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *