थाना खीरी – ओयल खीरी* चौकी क्षेत्र के मरखापुर गाँव के निकट लखीमपुर-सीतापुर मार्ग के सीमा पर 22/12/2021को शाम 7:00 बजे के आस-पास पुलिस चैकिंग के दौरान अचानक पुलिस को देखकर मोटर साइकिल सवार दो युवक भाग रहे वही चैकिंग कर रहे चौकी प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति, व आरक्षी शिव कुमार,आशीष कुमार प्रजापति,सुरेन्द्र सिंह शिव कुमार ने धर दबोचाकर वहीं पुछ ताछ के दौरान दोनों यूवको ने अपना नाम (1) दिनेश पुत्र मस्तान उर्फ रमेश ग्राम बयहटा पकौड़ी थाना तम्बौर जिला सीतापुर वाहन संख्या यूपी 34 बी एफ 0653 दो किलो गांजा के साथ मुकदमा अपराध संख्या 473/21धारा 8/20 ऐन्ङी पीएस एक्ट 2 अमित प्रकाश सक्सेना पुत्र राकेश सक्सेना एक अदत देशी 315 बोर एक जिंदा कारतूस वार्ङ नम्बर 14 मोहल्ला इंदिरा नगर वार्ड नंबर 14 थाना तंबौर जिला सीतापुर 475 धारा 3/25 एक्ट गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया
Discussion about this post