बरहज। मदनपुर थानान्तर्गत बहसुआ गांव के निकट कपरवार मदनपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित कार विजली के पोल से टकराकर खेत मे जाकर पलट गई।
इस हादसे मे सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलो को इलाज के लिए पीएचसी महेन ले जाया गया।जिसमे तीन की हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल देवरिया के लिए रेफर कर दिया गया।
आपको बता दे कि ग्राम दुबौली की सगी बहन संजना ,खुशी भदिला के अखिलेश, खुशबू और कुसुम्हा के अनिल,अभिषेक मारूती कार से कुशीनगर जिले के लिए निकले। लोगो के अनुसार ये लोग खिचड़ी लेकर अपने रिश्तेदार के यहा कुशीनगर जा रहे थे कि प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार तेज कार अचानक से अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई तथा बिजली का खंभा टूटने के साथ मारूती कार खेत मे जाकर पलट गई। हादसे मे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
हादसा को देखकर आस-पास के लोग इक्कठा हो गये। किसी कार का दरवाजा तोड़कर घायल को बाहर निकाला गया।इस हादसे मे सर्जना,खुशी और अनिल की हालत नाजुक बताई जा रही है। मदनपुर थानाध्यक्ष मुकेश मिश्र ने बताया कि सूचना पर मौके पर गया था।