संवाददाता वासी। आज बांसी विधानसभा के खेसरहा मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मरवटिया, भूपतजोत ,मखनखोर(निखोरिया)ग्राम सभा में चौपाल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों को रखते हुए मलिन बस्ती में झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान का शुरुआत कर स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करते बांसी विधानसभा के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा जय प्रताप सिंह, इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ,विजयकांत चतुर्वेदी, प्रभाष्कर राय,आशुतोष मिश्रा,संदीप पाण्डेय,प्रमुख यादव,हरिकेश राजभर,अजय शर्मा, दीपू यादव,किशोरी लाल,जोखन प्रसाद,अजय राय ,नित्यानंद पाण्डेय,चंदन पाण्डेय,विश्राम कुमार,साहित आदि कार्यकर्तागण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
बृजेश कुमार संवाददाता वासी