देवरिया गौरीबाजार ब्लाक परिसर में शनिवार को अचानक तब अफरा-तफरी मच गई जब राज्य सरकार में मंत्री जयप्रकाश निषाद के पुत्र एवं गौरीबाजार ब्लाक प्रमुख अनीता निषाद के पति विश्व विजय निषाद ने प्रभारी खंड विकास अधिकारी / परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण संजय पाण्डे की पिटाई शुरू कर दी। वही बीच बचाव में गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ब्लॉक प्रमुख समर्थकों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया। वही मेले में मंच पर कुर्सियां तोड़ दी। मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट में कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चोटें आई है।आनन-फानन में जब इसकी सूचना जिला मुख्यालय अधिकारियों को हुई तो जिले के अफसर मौके पर पहुचे।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
वही डीएम आशुतोष निरंजन ने घटना की गम्भीरता को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को इसकी जांच सौप दी है मिली सूचना के अनुसार, गौरीबाजार विकास खंड कार्यालय परिसर में गरीब कल्याण दिवस पर मेला आयोजित किया गया था। जिसमें जो बैनर लगाए गए थे उस पर विधायक सदर डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी की फोटो तो थी, लेकिन ब्लाक प्रमुख अनीता निषाद की फोटो नहीं लगी थी। इसी दौरान प्रदेश के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के पुत्र विश्व विजय निषाद अपने समर्थकों सहित विकास खंड कार्यालय पहुंचे।उन्होंने अपनी ब्लाक प्रमुख पत्नी अनीता निषाद की फोटो नहीं लगा देख भड़क गए और प्रभारी खंड विकास अधिकारी एवं डीआरडीए के पीडी संजय पांडेय से पूछा तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।आरोप है कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद ने उनकी पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पर उनके समर्थकों ने अधिकारियों, कर्मचारियों को दौड़ा–दौड़ा कर पीटा।
जिसमें कई लोगों को चोटें आईं हैं। खंड विकास अधिकारी संजय पांडेय ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कई लोगों को चोटें आईं हैं। उधर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद का कहना है कि मौके पर वह नहीं थे, खंड विकास अधिकारी द्वारा समर्थकों की पिटाई की जानकारी होने पर पहुंचे। मेले में मारपीट की सूचना पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, सीओ रूद्रपुर मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।डीएम डा. आशुतोष निरंजन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। खंड विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है। पूरे मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी.
Discussion about this post