बरहज। देवरिया बरहज तहसील मे रामजानकी मार्ग भूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव व सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे किसानों ने बरहज बाई पास पर प्रदर्शन कर तहसील पहुंच कर उप जिलाधिकारी बरहज को राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौपा इस दौरान रामजानकी मार्ग समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि अगर किसानों को छ गुना मोवावजा वर्तमान सर्किल रेट से नहीं दिया गया तो हम किसान जन जागरण कर किसानों को जागरूक करेंगे और अनिश्चित कालीन धरना भी देने का काम करेंगे। सपा नेता विजय रावत ने कहा उतर प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों को छलने का काम किया है।
यह सरकार किसानों की जमीन को तो कौडियों के दाम दे रही हैं जो किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे इस लडाई मे समाज वादी पार्टी किसानों के साथ खडी हैं और किसानों की लडाई मजबूती से लडऩे का काम करेगी सघर्ष समिति के महासचिवपूर्व प्रधान राजाराम यादव ने कहा जो जमीन आज के रेट में पचास लाख कठे कीहै उस जमीन का रेट भाजपा सरकार दस लाख दे रही हैं।
जिसे किसान बर्दाश्त नही करेंगे और अपनी जमीन बचाने के लिए अगर हक्ष किसानों को जान भी देनी पडेगी तो देने का काम करेंगे।इस मुख्य रूप से सपा नेता विकास यादव ,महन्त कुमार, जे पी यादव पूर्व प्रधान, राम्आशिस यादव पूर्व प्रधान, राजाराम पूर्व प्रधान, हाफी जी,राणा प्रताप, दुर्गेश यादव, कमलावती, सुशिला, कृष्णा नन्द यादव, मो जाफर, राहुल गुप्ता, सारदा देवी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
मेडिकल ऑफिसर अंशुमान हुए शहीद देवरिया के बरडीहा में मचा कोहराम