उत्तर प्रदेश

ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर चकरोड कब्जा करने का आरोप

खबर देवरिया जनपद के बरहज तहसील क्षेत्र के छितुर पूर गांव से है जहां पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर चकरोड को कब्जा करने का आरोप लगाया है रामकिशोर यादव ने आरोप लगाते हुए बताया की ग्राम प्रधान के द्वारा गांव सभा के चकरोड रोड को कब्जा कराया जा रहा है। इसके साथ ही एक व्यक्ति विशेष की मकान बचाने के लिए जहां पर चकरोड स्थापित है उससे हटकर बनवाया जा रहा है जिससे पूरे गांव का रास्ता अवरोध हो रहा है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर ग्राम सभा के नाली निर्माण में निम्न क्वालिटी की गुणवत्ता वाले मटेरियल से काम करने की बात कही .
इस संबंध में ग्राम प्रधान ने सभी आरोपों को निराधार बताया ग्राम प्रधान ने अपने वक्तव्य में बताया कि मैं किसी व्यक्ति विशेष की भूमि में नाली निर्माण नहीं कर रहा हूं ग्राम सभा की जो भूमि बची हुई है उसे पर मैं रास्ते का निर्माण कर रहा हूं जबकि ग्रामीण एवं रामकिशोर का कहना है की यहां पर निजी भूमि में चकरोड एवं नाली का निर्माण दस्तावेज में स्थापित नंबर से हटकर कराया जा रहा है।

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay