उत्तर प्रदेश

अंधेरे में जीने को ग्रामीण मजबूर

बरहज देवरिया/ प्रदेश सरकार की तरफ से लोगों की सुरक्षा के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं गांव को शहर बनाने की लिए अनेक प्रयास भी किया जा रहे हैं गरीब कल्याण योजना से लेकर अन्य प्रकार की गरीब कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन आधिकारिक उदासीनता के चलते लोगों को किसी योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पाता ताजा मामला बरहज तहसील क्षेत्र के विकासखंड भागलपुर अंतर्गत ग्राम सभा देऊवारी का है जहां पर विगत एक हफ्ते से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जबकि सरकार के तरफ से 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का फरमान जारी है लेकिन लोगों का कहना है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।

हम लोगो को अपने घरों में भी डर सताने लगा रहा है क्योंकि चारों तरफ से सांप बिच्छुओं का खतरा बना हुआ है लोगों का कहना है किराशन का तेल सरकार पहले ही बंद कर दी है अब घर में चिराग जलने की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे हम लोग अपने बच्चों को उचित शिक्षा दे सकें या अपने घरों में खाना पका सकें जिसकी शिकायत भी विद्युत विभाग की अधिकारियों से लगातार किया जा रहा है लेकिन विद्युत विभाग की अधिकारी सिर्फ दस्तावेज में आश्वासन दे रहे हैं ग्रामीणों का कहना है की यदि ट्रांसफार्मर नहीं लगता है तो कभी भी अनहोनी हो सकती है। क्योंकि बाढ़ का पानी भी एक तरफ से घेर लिया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रोहित पांडे ने बताया की वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के कारण ट्रांसफार्मर नहीं लग रहा है जैसे ही वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर उपलब्ध होगा वैसे ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।

mrshubhu