उत्तर प्रदेश

छात्रों को मतदाता जागरूकता की दिलाई गई शपथ

बरहज, देवरिया। बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वयंसेवक/सेविकाओं के साथ महाविद्यालय के छात्रों को भी मतदाता शपथ दिलाया गया। प्राचार्य प्रो० शंभु नाथ तिवारी ने कहा कि हम सभी को लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करना चाहिए। कभी भी धर्म, जाति, वर्ग भाषा और समुदाय को लेकर मतदान का मन में नहीं लाना चाहिए। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी को अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करा लेना चाहिए। ऐसे जो लोग नहीं करा पाते है उनकी मदद भी करनी चाहिए। मतदान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है। आप सभी को समाज के लोगों को जागरूक भी करना चाहिए ताकि कोई छूट न पाए। सभी को मतदान सोच समझकर करना होगा जिससे एक अच्छी सरकार बने। जिससे देश को आगे प्रगति पर ले जाया जा सके। इस दौरान प्रो.दर्शना श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनीत कुमार पांडेय, डॉ.मंजू यादव, डॉ.अरविंद कुमार पांडेय, विनय मिश्र, मनीष श्रीवास्तव ,राजीव पांडे , एवं अन्य शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Vinay Mishra