देवरिया, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। सीडीओ ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया। व्यापारी नेताओं ने आगामी दशहरे पर्व के दृष्टिगत बिजली के लटकते तारों को दुरुस्त कराने की मांग की, जिस पर सीडीओ ने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को मूर्ति स्थापना वाले स्थलों को चिन्हित करते हुए स्थल एवं मार्ग से जर्जर तारों को हटाने का निर्देश दिया। साथ ही सीडीओ ने कहा कि बरसात के दिनों में कभी-कभी बिजली के खंभों में करंट आ जाता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है। आबादी वाले क्षेत्रों स्थित खंभा के निचले हिस्से में पॉलीथिन लगाकर सुरक्षित किया जाए। व्यापारियों ने मालवीय रोड ओवरब्रिज के नीचे स्थित खंभों को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की।
व्यापारियों ने खुले में मीट-मछली विक्रय का मुद्दा प्रमुखता से उठाया व्यापारियों ने कहा कि कुछ मीट-मछली विक्रेता कहीं भी अपनी दुकान लगा लेते हैं, जिससे आसपास के लोगों को दिक्कत होती है। मीट मछली विक्रेताओं के लिए एक अलग स्थान निर्धारित करने की मांग की। नौतन हथियागढ़ में राष्ट्रीयकृत बैंक का एटीएम स्थापित करने की मांग पर एलडीएम ने आश्वस्त किया कि अक्टूबर माह के अंत तक एटीएम क्रियाशील हो जाएगा।व्यापारी नेता रवींद्र प्रताप मल्ल एवं शक्ति गुप्ता ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, उपायुक्त वाणिज्य कर पंकज लाल, इओ संजय तिवारी सहित विभिन्न व्यापारी नेता एवं अधिकारी मौजूद थे।