उत्तर प्रदेश

बसपा प्रत्याशी के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत

रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार 

सलेमपुर देवरिया। सलेमपुर तहसील क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी अपने प्रत्याशी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी राजभर को सलेमपुर लोक सभा 71 से चुनावी मैदान में उतारा है। जिनका सलेमपुर प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया बताते चले की लोक सभा चुनाव 2024 के समाने आ रहा हैं । वैसे वैसे सभी पार्टियां अपना अपना प्रत्याशी दम खम से उतार रही हैं। वही देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी रूप मे दो बार सांसद रहें रविंदर कुशवाहा को लगातार तीसरी बार अपना टिकट देकर लोक सभा सलेमपुर मे चुनावी परचम लहरा रही है ।

देवरिया के न्यायालयों व कार्यालयों में कार्य करने का समय किया गया निर्धारित* 

अतिक्रमण से एक्सीडेंट लूट फिर समझौता

तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के इंडिया गठबन्धन के पूर्व सांसद रमा शंकर विद्यार्थी को अपना प्रत्याशी के रूप मे मैदान मे उतारा है। तो वही बहुजन समाज पार्टी अपने प्रत्याशी के रूप में बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भीम राजभर को सलेमपुर लोकसभा 71से अपना प्रत्याशी घोषित किया हैं । अब देखने की बात यह हैं कि एक तरफ दो दो सांसद और दूसरी तरफ एक ब स पा प्रदेश अध्यक्ष जनता इस बार किसको अपना मत देती हैं।

 

Pradeep Kumar Maurya