लखनऊ। नाबाबो का शहर लखनऊ के मल्टीप्लेक्सों में अब फिल्म देखना पड़ेगा महंगा। ऐसा नगर निगम के एक फैसले की वजह से होने जा रहा है। मल्टीप्लेक्स से नगर निगम प्रति शो 25 रुपये टैक्स वसूलता है। इसे अब 100 रुपये करने का प्रस्ताव पास हुआ है। नगर आयुक्त ने बताया कि प्रस्ताव विधिक परीक्षण के बाद लागू किया जाएगा।
जानकारों के मुताबिक यह बताया गया है कि वर्ष 2018 में भी मल्टीप्लेक्स का शो टैक्स 25 से 600 रुपये प्रति शो किया गया था, लेकिन विरोध के चलते लागू नहीं हो सका था। अब इस फैसले का सीधा असर टिकट के दामों पर पड़ेगा। यह फैसला लागू होते ही लखनऊ शहर के मल्टीप्लेक्सों के टिकट के दाम दूसरे शहरों के मुकाबले बढ़ जाएंगे।