बाँसी/सिद्धार्थनगर
साहित्यिक, शैक्षिक, सामाजिक और साँस्कृतिक संवर्द्धन के लिए संचालित स्व. हरीश चंद्र दूबे स्मृति सेवा ट्रस्ट द्वारा विकास खण्ड मिठवल के नरहीं गांव में संचालित ग्रामीण बाचनालय एवं पुस्तकालय के विस्तार को लेकर प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक नरही स्थित पुस्तकालय पर की गयी ।इस मौके पर पुस्तकालय के सचिव मंगेश दूबे ने बताया कि न्यास द्वारा संचालित इस पुस्तकालय का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को निःशुल्क पठन-पाठन हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों सहित साहित्य कहानी आदि की हिंदी, संस्कृत, अँग्रेजी भाषा में करीब तीन हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं।उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पुस्तकालय को विस्तार देते हुए दूसरे गांव के बच्चों को भी निःशुल्क पठन पाठन हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर अध्यक्ष अनुराधा दूबे ने पुस्तकालय के सफल संचालन की रणनीति पर चर्चा किया उपाध्यक्ष दिवाकर उपाध्याय ने पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढाने पर जोर दिया।इस मौके पर श्रीधर पान्डेय, अमरेंद्र चौधरी ने भी अपने विचार साझा किए।