महराजगंज:- पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा कस्बा में ग्यारह दिसंबर को दुबई से आए एक व्यक्ति के साथ पनियरा पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से आरोपियों ने किया छिनौती,पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार। खबर के अनुसार राजस्थान प्रदेश के नागौर जिला निवासी शब्बीर अहमद ने पनियरा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह दुबई से अपने एक मित्र के माध्यम से लगभग 12 लाख रुपए का सोना भेजा था। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना पकड़ लिया। जिसे छुड़ाने के लिए पनियरा से कुछ लोग गए थे। बिल वाउचर मिलने के बाद कस्टम विभाग ने सोना छोड़ दिया। जिसे जिसे लेकर कुछ लोग पनियरा पहुंचे। उधर सोना की तलाश में शब्बीर भी राजस्थान से पनियरा पहुंच गया। बातचीत के दौरान शब्बीर को आरोपियों ने पनियरा कस्बा में एक युवक के मकान पर बुलाया। जहां सोना हड़पने की नीयत से पहले तो शब्बीर को डराया धमकाया गया नहीं बनी बात तो पनियरा पुलिस को बुला कर डराया धमकाया गया। पीड़ित शब्बीर ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के दौरान पहले तो उसे प्रताड़ित किया और जेल भेजने की धमकी दी।
इतना ही नहीं पीड़ित के अनुसार पुलिस ने 5 लाख रुपए में निपटाने की बात कही। आरोपियों के इशारे पर पनियरा पुलिस मौके से चले गई। जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने शब्बीर से एक लाख साठ हजार रूपए और उनके दो साथियों का सोने का चैन भी छीन लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट किया। पीड़ित
आरोपियों के डर भय से वापस लौट गया। आज पनियरा थाने पर पहुंचकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया तो पनियरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा होने लगा। सवाल उठता है की पनियरा पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय डराने धमकाने क्यों लगी।
Discussion about this post