उत्तर प्रदेश

नोएडा में आयोजित हुआ विश्व मानक दिवस श्रृंखला 2024 कार्यक्रम

विश्व मानक दिवस श्रृंखला 2024 कार्यक्रम के उपलक्ष में डॉ. आर. के. त्यागी डीडीजी सेंट्रल रीजन एवं श्री विक्रांत निदेशक एवं प्रमुख नोएडा शाखा कार्यालय ने आज मानक दौड़ का आयोजन नोएडा स्टेडियम से किया, जिसमें बहुत सारे प्रतिभागियों ने भाग लिया और जीवन के अंदर गुणवत्ता के महत्व को मानको के साथ प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में नोएडा शाखा कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं विशेष अतिथिगण डॉ. लक्ष्मी सिंह चौहान (डी.एस.पी. सी.बी. सी.आई.डी.)उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. आर. के. त्यागी सर ने किया और फ्लैग ऑफ करके मानक दौड़ का शुभारंभ किया।

इस मानक दौड़ में छोटे से छोटे बच्चों और बड़े से बड़े बुजुर्गों ने भाग लिया। इसके बाद उनका सर्टिफिकेट और मैडल देकर धन्यवाद किया गया। नोएडा शाखा कार्यालय के द्वारा इस मानक महोत्सव श्रृंखला में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न इंडस्ट्रीज के साथ कार्यक्रम को आयोजित किया गया। जिसमें कि पहले आगरा, दूसरा वृंदावन, तीसरा बुलंदशहर में आयोजन किया गया।

चौथा कार्यक्रम नोएडा में आयोजित किया जाना हैं। नोएडा शाखा कार्यालय प्रमुख श्री विक्रांत  ने कहा मानको का जीवन में बहुमूल्य उद्देश्य है और आने वाले समय में नई पीढ़ी के लिए मानकों का उद्देश्य बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। एसडीजी 9 के ऊपर कार्यक्रम करते हुए श्री विक्रांत ने बताया कि इंडस्ट्री, इनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर के जो मानक भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तैयार किया जा रहे हैं वह अद्भुत है और विश्व में इनका पर्याप्त स्थान मिलेगा। किसी भी देश की प्रगति उसकी इंडस्ट्री, इनोवेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करती है। भारतीय मानक ब्यूरो जो वस्तुओं की गुणवत्ता के लिए मानक बनाता है और राष्ट्र को समर्पित करता है, नोएडा शाखा अधिकारियों द्वारा इस महोत्सव की महाश्रृंखला में सम्मिलित होने के लिए शाखा प्रमुख श्री विक्रांत ने सबका हार्दिक धन्यवाद किया एवं बी. आई. एस. केयर ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आग्रह किया ताकि वस्तुओं की गुणवत्ता की परख अपने मोबाइल द्वारा की जा सके।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi