साउथ एशिया चैंपियनशिप में वाराणसी के पहलवानो ने लहराया अपना परचम 

Updated: 04/09/2024 at 4:02 PM
Wrestlers from Varanasi hoisted their flag in South Asia Championship

वाराणसी: नेपाल के काठमांडू में स्थित दिब्यां नगर बौद्ध स्टेडियम में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक हुआ। इस दो दिवसीय इवेंट में वाराणसी एथलीटों ने कुल 9 पदक जीते जिसमे 7 गोल्ड और 2 रजत है । बताया जा रहा है कि पहली बार नेपाल के काठमांडू मे साउथ एशियन कॉम्बेट का आयोजन हुआ,जिसमें 8 एशिया देश शामिल हुए। इस आयोजन में भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान श्रीलंका इत्यादि देशों के टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें वाराणसी के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अनेकों मेडल्स जीते। पहला गोल्ड योगेंद्र प्रताप यादव ने जूनियर वर्ग में भारत के लिए 80kg कैटेगरी में दिलाया।

राज्य में किसानों की आर्थिकी को और तेजी से बढ़ाने की दिशा में प्रभावी प्रयास करने के निर्देश

वहीं वाराणसी से आने वाले योगेंद्र ने नेपाल के धनुष तोमर को हराकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया साथ ही सीनियर वर्ग 84kg में तुषार सिंह ने बांग्लादेश के इफतिकार को हराकर भारत के लिए गोल्ड प्राप्त किया बात करें बालिका जूनियर वर्ग में तो भारत के लिए नित्या राय 56kg (गोल्ड )व अंजलि कुमारी 47kg (सिल्वर) ने भारत के लिए मेडल दिलाया। वही सिकंदर राजभर 30kg (गोल्ड),अंश राजभर 50kg (गोल्ड) इत्यादि ने भारत के लिए अनेकों मेडल दिलाए वहीं शिवम कुमार 60kg जूनियर वर्ग मे गोल्ड,उमंग श्रीवास्तव 52kg सीनियर वर्ग मे सिल्वर,धीरज,विश्वकर्मा 50kg जूनियर वर्ग मे गोल्ड प्राप्त किया। इस प्रकार विजेताओं ने अपनी विजय का पूरा श्रेय अपने अभिभावकों और अपने कोच को दिया। वहीं इनके कोच महेश यादव ने कहा कि हमलोगों ने मेहनत की जिसमें खिलाड़ीयों ने भी हमारा भरपुर साथ दिया। मै कामन करता हूं कि ये सभी भविष्य में इससे और आगे बढ़े और अपने परिजनों के साथ साथ मेरा नाम भी रोशन करें।

First Published on: 04/09/2024 at 4:02 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India