उत्तर प्रदेश

युवा जोश देवरिया ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा

 

देवरिया। जनपद में जरूरतमंदों के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत युवा जोश देवरिया द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह तिरंगा यात्रा युवा जोश देवरिया के मुख्य कार्यालय ज्ञान छपरा से प्रारंभ हुआ जिसको मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह यात्रा भरठा चौराहा होते हुए मईल चौराहा,पैना स्थित शहीद स्मारक और अंत में बरहज आश्रम स्थित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति स्थल पर पहुंचा, जहां पर इस तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पं गिरीशचंद्र तिवारी और विशिष्ट अतिथि श्याम जायसवाल प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बरहज तथा अंजनेय दास जी महाराज पीठाधीश्वर बरहज आश्रम तथा अतिथि राजेश उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरीशचंद्र तिवारी ने कहा कि युवा जोश टीम बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। युवा जोश टीम को भविष्य में अगर कभी भी कोई आवश्यकता होगी तो मैं खड़ा रहुंगा ।वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्याम जायसवाल ने कहा कि एक समय मेरे साथ भी युवाओं का एक संगठन था जो जनपद में बहुत सक्रियता के साथ कार्य करता था। युवा जोश देवरिया की टीम को देखते ही मुझे अपनी याद आ जाती है। हमें बहुत ही खुशी है कि जनपद में एक ऐसा भी संगठन कार्य कर रहा है जिसका उद्देश्य सेवा सहयोग समर्पण है। वहीं विशिष्ट अतिथि अंजनेय दास जी महाराज ने कहा कि आज युवा जोश देवरिया जो कार्य कर रही है यह बहुत ही सराहनीय है। हर युवा को इस संगठन से प्रेरणा लेनी चाहिए और इससे जुड़ना चाहिए। वहीं युवा जोश देवरिया के अध्यक्ष अमित पांडे ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा युवा जोश देवरिया के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर निकाल गया है जिसमें युवा जोश देवरिया के सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसके लिए मैं युवा जोश टीम देवरिया के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, साथ ही जनपदवासियों और देशवासियों को भी दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुख्य रूप से जिलाधिकारी देवरिया, अपर जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकार और बरहज थाने की पुलिस टीम तथा मइल थाने की पुलिस टीम को भी धन्यवाद दिया क्योंकि इन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहायता किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्थेश्वर पांडेय, आधार सिंह, संकेत सिंह, आकाश पांडेय, नारायण मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय ,राजा उपाध्याय, सर्वेश पांडेय, विकास सिंह, नियाज अंसारी, अजीत मिश्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, चंद्र भूषण पांडेय, नवनीत कुमार, राहुल पांडेय, सचिन पांडेय, उपेन्द्र मद्धेशिया, मदुप उपाध्याय ,फयाज अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

The face of Deoria Tfoi