जौनपुर जनपद के मीरगंज बाजार के करियांव ग्राम सभा में रविवार को शिशिर सिंह पुत्र बिरेंद्र सिंह के शुभ तिलकोत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने जौनपुर के सुप्रसिद्ध चमकता युवा गायक रोहित दुलरूवा की जोड़ी को खूब सराहा .
रोहित दुलरूवा का बड़े मंच पर स्वागत करते हुए इनामों की झड़ी लगा दी सभा में जज सिंह अन्ना के पहुंचते ही रोहित दुलरूवा की टीम ने मंच से अन्ना के नि: स्वार्थ समाज सेवा की तारीफ की ।
हजारों की संख्या में म्यूजिकल गायन सुनने के लिए उमड़ पड़ती है भीड़
रोहित दुलरूवा की टीम ने एक के बाद एक कई आकर्षक मन मोह लेने वाले संगीत मय गाने और भजन गाए और मथुरा से आये कलाकारों ने कृष्ण लीला करके सबका मन मोह लिया। हर नेता और श्रोता रोहित दुलरूवा के गायन के तारीफों की सराहना की, तथा दर्शकों का मन मोह लिया. तिलकहरू डा.अभय सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ मछली शहर पड़ाव जौनपुर थे। उक्त कार्यक्रम की क्षेत्र में काफी प्रशंसा व चर्चा रही.