यूथ ब्रिगेड के सदस्यों एवं व्यापारियों ने भरी टूटी सड़कें

Updated: 02/09/2023 at 5:26 PM
यूथ ब्रिगेड

भलुअनी, देवरिया। नगर पंचायत में बरहज से देवरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर बाजार के मेन चौक पर रोड़ में बने जानलेवा गहरे गड्ढों को युवाओं व व्यापारियों ने श्रमदान कर भरा । स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के संस्थापक व उ0 प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड के सदस्यों व दर्जनों व्यापारियों द्वारा शनिवार को कई कई फीट गहरे व चौड़ें दर्जनों गड्ढों को ईंट व गिट्टी से भरा गया । काफी दिनों से गड्ढों की वजह से लोंगों को हो रही परेशानियों व दुर्घटनाओं को देखते हुए संरक्षक भरत वर्मा, केदारनाथ मद्धेशिया, व्यवसायी लक्ष्मण वर्मा, ओमप्रकाश जायसवाल, दुर्गा मद्धेशिया, स्वंतत्र मद्धेशिया, शत्रुघ्न वर्मा, सतीशचन्द वर्मा, परशुराम वर्मा व यूथ ब्रिगेड के सदस्य मो. इसराइल, तैयब अली, सूरज वर्मा, भोलू प्रजापति, सुंदरम वर्मा, शिवम वर्मा, आनन्द वर्मा, आयुष वर्मा एवं विजय मद्धेशिया सहित अन्य लोंगों द्वारा गड्ढों को भरने में श्रमदान व सहयोग किया गया ।
संरक्षक भरत वर्मा ने कहा कि मूख्य बाजार में इन गड्ढों की वजह से लोग दुर्घटनाओं में घायल हो रहे थे । तेज गति से आने जाने वाली गाड़ियों के ड्राइवर अचानक ब्रेक लगाते थे जिससे तेज आवाज की वजह से राहगीरों व आसपास के व्यापारियों को काफी दिक्कत हो रही थी, गड्ढों की वजह से वाहनों का भारी जाम भी लग रहा था । उन्होनें कहा कि इस मुख्य मार्ग से जिम्मेदार अधिकरियों व जन प्रतिनिधियों का आना जाना होता है फिर भी इन गड्ढों पर नजर ना पड़ने की वजह से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने कहा कि इस सड़क में इसी तरह हजारों बड़े बड़े गड्ढे बने हुये हैं जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं । सड़क की मरम्मत शीघ्र आवश्यक है जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके ।
इस दौरान यूथ ब्रिगेड के सदस्यों सहित दर्जनों व्यवसायी उपस्थित रहे ।

अधिवक्तागण ने उप जिलाधिकारी बरहज को सौपा ज्ञापन

First Published on: 02/09/2023 at 3:17 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India