बिरेन्द्र पाण्डेय
मईल चौराहे पर डेयरी फार्म से दूध लेने आया युवक अनियंत्रित गैस टैंकर की चपेट में आ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मईल थाना क्षेत्र के बकुची गांव निवासी पूर्व प्रधान प्रेम चौधरी के बेटे विपिन चौधरी (32) मईल चौराहे पर रानी वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान चलाते थे। मंगलवार की सुबह विपिन मईल चौराहे पर दूध लेने के लिए बाइक से गए थे। दूध लेकर वापस लौट रहे थे कि चौराहे के समीप बरहज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सहित युवक ट्रक में फंसकर लगभग 10 मीटर तक घिसटता रहा। उधर मौके पर मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया तो ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने लगा।लेकिन बाइक सवार कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा कर धनौती ढाले के समीप से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उधर सड़क दुर्घटना में विपिन चौधरी की मौत की सूचना गांव व घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां विद्यावती देवी, पिता प्रेम चौधरी, पत्नी रश्मि देवी का रो रो कर बुरा हाल है। विपिन की दो संतान बेटी मुनमुन 9 वर्ष व बेटा टुनटुन 5 वर्ष का है। विपिन भाई बहनों में सबसे बड़े थे। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पिता प्रेम चौधरी की तहरीर पर ट्रक नम्बर एन एल 02 क्यू 4323 के चालक के विरुद्ध धारा 279 व 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक कब्जे में है।
Discussion about this post