Updated: 20/08/2023 at 7:20 PM

बासी तहसील। बासी तहसील अंतर्गत गोल्हौरा थाना के हड़हा गांव के एक गरीब परिवार में रहने वाली लड़की की साइकिल जिगनिहवां चौराहे पर से लगभग एक हफ्ते पहले चोरी हो गया था। जिसका सूचना जिगनिहवाँ चौराहे पर उस समय ड्यूटी कर रहे सिपाही को दिया गया था लेकिन अभी तक उस साइकिल का कुछ पता नहीं चल पाया जिसके कारण वह लड़की पढ़ने नहीं जा पा रही थी इस कारण समाज के युवा शक्ति ने इस गरीब लड़की की यथाशक्ति मदद कर इन भाईयों की युवा टीम ने आगे बढ़-चढ़कर इस गरीब परिवार का सहयोग किया। गरीब परिवार के घर जाकर युवा शक्ति ने नई साइकिल खरीद कर छोटी सी बच्ची को नई साइकिल भेट किया और अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए कहा बच्ची को नया साइकिल मिलने पर उसका चेहरा खिल उठा घर के लोगों ने युवा शक्ति को बहुत दुआएं दी।
Edited By: Brijesh Kumar
First Published on: 20/08/2023 at 7:18 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments