Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड में हुई त्रासदी पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जताया अपना दुख !

Updated: 06/08/2025 at 8:08 PM
Uttarkashi Cloud Burst:

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित धराली गाँव से कल यानी की 5 अगस्त मंगलवार के दिन एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि उत्तरकाशी के धराली गाँव में बादल फटा जिस वजह से बड़ा हादसा हुआ कई घरे तबाह हो गई और कई लोगों की कुछ खबर नहीं . यही नहीं बीतें कई दिनों से उत्तर भारत में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहा, जिस वजह से लोगों का घर से निकलना ही नहीं बल्कि जीना भी मुश्किल हो गया है.


बारिश के कारण हर जगह जलभराव हो चुका है और सड़क पर रहे गड्ढों में भी पानी भर गया है , जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ सी गई है. लोगों का बाद एक ही कहा है कि सरकार और प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द इसका समाधान निकालना चाहिए.

वहीं उत्तर भारत में बारिश  को लेकर वारदात थमीं नहीं के 5 अगस्त मंगलवार के दिन उत्तरकाशी के धराली गाँव में बादल फटा (Uttarkashi Cloud Burst) जिससे मौजूद लोगों का कुछ पता नहीं और सभी के घर तबाह हो गए, यही नहीं आस पास गाँव के लोग इस घटना को लेकर बेहद चिंतित हो रहे.

बादल फटने की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के वासियों से लेकर सेलिब्रिटीज और बाक़ी लोगों ने दुख जताया और पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बातें कही. जैसे कि उर्वशी रौतेला जो उत्तराखंड की रहने वाली है और उन्हें गर्व है कि वह वहाँ की निवासी हैं. और कहा कि हरिद्वार की एक बेटी होने के नाते, उत्तराखंड का हर नदी, हर पत्थर, हर सांस रौतेला किआत्मा का हिस्सा है. यही नहीं रौतेला उत्तरकाशी में हुई घटना से बेहद दुखी हैं और बहुत लोगों के घर तबाह हो गए , और कई के परिवार बिछड़ गए हैं किसिका कुछ नहीं पता . इसपर यह भी कहा कि वह उनका घर है और वहाँ के लोग उनके परिवार है ,उनकी मदद के लिए वे आगे हमेशा रहेंगी.

वही सोनू सूद ने भी दुख जताते हुए कहा कि हुए घटना को लेकर मन बहुत दुखी है और सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते है , अब समय आ गया है कि पूरा देश एक जुट होकर रहे . वहीं सरकार अपना भी पूरा काम कर रही है ओर हमे सभी जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए.

सारा अली खान ने भी उत्तरकाशी(Uttarkashi Cloud Burst) के धराली गाँव में बादल फटने की घटना को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर दुख जताया और कहा ‘सभी की सुरक्षा, शक्ति और स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं’ मदद के लिए सारा ने कुछ आपातकालीन फोन नंबर भी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र ने निम्नलिखित आपातकालीन नंबर जारी किए हैं: 01374222126, 9456556431 , 01374222722,’.

विवेक ओबरॉय उत्तराखंड में बादल फटने की दुखद घटना को लेकर बात कही कि ‘हुई घटना को सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. और मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उत्तरकाशी के धराली के लोगों के साथ हैं, जो इस विनाशकारी घटना से जूझ रहे हैं. उनकी बचाव और राहत प्रयासों से प्रभावित सभी लोगों को आशा और सुरक्षा मिले.’
First Published on: 06/08/2025 at 8:08 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तराखंड सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India