भागलपुर,देवरिया ( TFOI )
मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर में शनिवार को एक 70 वर्षीय अज्ञात महिला का शव भागलपुर पिण्डी मार्ग पर सड़क के किनारे पुलिस ने बरामद किया। भागलपुर के कुछ लड़के शनिवार को सड़क पर टहल रहे थे अचानक सड़क किनारे नजर गयी तो एक बृद्ध महिला का शव दिखाई दिया ।उसके शरीर पर चोट के निशान थे सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी और शव को गड्डे से बाहर निकाल कर पहचान कराने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी महिला का पहचान नही हो सका। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को देवरिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।महिला के शरीर पर चोट के निशान देख लोगो ने हत्या का अनुमान लगा रहे हैं चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय ने कहा कि सड़क पर वाहन की ठोकर से महिला गड्ढे में गिर गयी होगी। जिससे गम्भीर चोट लगने से मौत हो गई होगी महिला लाल रंग के छीटे की साड़ी और पीले रंग की ब्लाउज पहनी हुई थी।
Discussion about this post