राज्य

वाराणसी काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करने गये व्यक्ति की मौत

बरहज। देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोहरा गांव निवासी और दुकानदार करुणेश तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र प्रणव तिवारी परिवार के साथ काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करने वाराणसी गए थे। वहां सांध्य आरती के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। शनिवार की देर शाम उनकी हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई।मोहरा गांव निवासी प्रणव तिवारी की पांच संतानों में करुणेश सबसे छोटे थे। उन्होंने बरांव चौराहे पर मेडिकल की दुकान की थी। करुणेश शनिवार को पत्नी रानी और एक वर्षीया पुत्री के साथ वाराणसी गए हुए थे।
वह पूरे दिन परिवार के साथ वाराणसी में पौराणिक स्थलों के दर्शन करते रहे। बताया जा रहा है कि सांध्य आरती में वह परिवार के साथ शामिल हुए। इसी बीच पसीना छिटकने पर चक्कर खाकर गिर पड़े। जिसको देख लोगों इलाज के लिए ले गये, जहां मौत हो गई। करुणेश की मौत से उनकी पत्नी रानी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बरांव चौराहे के सभी दुकानदारों ने उनकी शोक में दुकानें बंद रखीं ।

Basant Mishra