आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देवरिया जिले के बरहज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के शुभ अवसर पर संगोष्ठी का कार्यक्रम जेनिथ पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं नगर उपाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती तथा विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में परिषद गीत सलोनी विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खड्ग बहादुर यादव ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए स्वामी जी के कुछ विशिष्ट बातों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। जैसे:- शिक्षा का उपयोग किस प्रकार चरित्र – गठन के लिए किया जाना चाहिए, इस विषय में विवेकानंद कहते हैं। ,”शिक्षा का महत्व यह नहीं है कि तुम्हारे दिमाग में ऐसी बहुत सारी बातें इस तरह ठूँस दी जाए।
जो आपस में लड़ने लगे और तुम्हारा दिमाग उन्हें जीवन भर में हजम न कर सके। जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके। मनुष्य बन सके। चरित्र- गठन कर सके ,और विचारों का सामंजस्य कर सके ,वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है।” नगर उपाध्यक्ष अवधेश उपाध्याय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक विचार ले और इसे ही अपनी जिंदगी का एकमात्र विचार बना ले। इसी विचार के बारे में सोचें ,सपना देखें और इसी विचार पर जिए।आपके मस्तिष्क ,दिमाग और रगों में यही एक विचार भर जाए। यही सफलता का रास्ता है ।इसी तरह से बड़े-बड़े आध्यात्मिक धर्म पुरुष बनते हैं। इस अवसर पर प्रहलाद यादव ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सह-संयोजक सोनाली सोनकर ने किया।
इस दौरान दीपशिखा निषाद्,सलोनी विश्वकर्मा, कंचन गुप्ता, सोनम यादव ,पूजा यादव ,प्रिया यादव ,अंशिका पाल ,अंकिता कुमारी, सौम्या सोनकर, प्रीति चौहान, अमित चौरसिया, मैनेजर निषाद, रत्नेश पांडे ,प्रतीक पांडे ,सत्यम जायसवाल, मृत्युंजय जायसवाल ,ओंकार सिंह ,ध्रुव यादव, सुनील यादव ,सचिन चौरसिया ,मनीष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।