देवरिया, सलेमपुर। देवरिया जनपद क्षेत्र के सलेमपुर विकास खंड के ग्राम सभा चांदपार के ग्राम प्रधान मनोज गुप्ता के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत दिन सोमवार को ग्राम पंचायत मूजुरी बुजुर्ग व चाँदपार में विशेष कैंप का आयोजन हुआ। ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं से जोड़ा गया । एलईडी बैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की कतार में लाने की संकल्प से रूबरू कराया गया। इस दौरान सलेमपुर विकास खंड अधिकारी आनन्द प्रकाश ने ग्रामवासियों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने में नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन की शपथ दिलाई।
भागलपुर वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी कैंप का शुभारंभ
इस दौरान ग्राम प्रधान मनोज गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। ग्राम प्रधान मनोज गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा के जरिये जनपद के समस्त 16 ब्लाकों के 1121 ग्राम पंचायतों में रोस्टरवार एलईडी बैन सहित 12 विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारी पहुँच रहें हैं। वहीं भाजपा नेता अनुराग सिंह ने कहा कि एलईडी वैन के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करते हुए। विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराते हुए। बताया कि पीयम किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की ई-केवाईसी की जा रहीं हैं। साथ ही उज्जवला योजना से वंचित लोगों को इसका लाभ दिया जा रहां है। कैंप के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने विभिन्न बैकिंग सेवाओं से लोगों को जोड़ने तथा लोगों को पोषणयुक्त भोजन के विषय में जानकारी देने के लिए स्टाल भी लगाया गया था। इस कार्यक्रम में उपस्थित एडीओ पंचायत लेखपाल उमेश उपाध्याय,अनिल कुमार,भाजपा जिला प्रतिनिधी भरत सिंह, विनोद दीक्षित, सत्यब्रत मिश्रा,अमर खरवार,अशोक तिवारी,ननहु पाल, इत्यादि सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।