Villagers handed over the thief to Kotwali Bansi police
बांसी । कोतवाली बांसी,मिठवल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम थुम्हवा माफी गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों का बनाया निशाना । लाखों के सामन नगद व जेवरात पर चोरो ने किया हाथ साफ। गांव में तीसरे घर में चोरी करते समय एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा। पकड़ने के उपरांत पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अजमत अली बदायूं जिले का निवासी बताया ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस पकड़े चोर को ग्रामीणों ने किया सुपुर्द। एक ही गांव में तीन घरों में चोरी की घटना होने से ग्रामीणों में दहशत।