▪️श्रवण शर्मा / वसई-विरार शहर
मिरा-भाईंदर, वसई – विरार आयुक्तालय के आयुक्त डॉ. सदानंद दाते के अधिनस्त विरार पुलिस स्टेशन, परिमंडल – 3 के उपायुक्त प्रशांत वाघुंडे, सहायक पुलिस आयुक्त रामचंद्र देशमुख, के मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर सुरेश वराडे की टीम ने तीन चोरों को हिरासत में लेकर कई मामलों का पर्दाफाश किया है।
आरोपियों का नाम इस संदर्भ में पुलिस द्वारा सोहेल उस्मान खान, उम्र 20 वर्ष, रहिवासी मकदुम चाल, कातकीपाडा, चंदनणसार रोड, विरार पूर्व, कार्तिक सुशील सिंह, उम्र 24 वर्ष, रहिवासी मौर्य नगर, विरार फाटा तथा मिराज मजहर खान, उम्र 21 वर्ष, रहिवासी मौर्य नगर, विरार फाटा को हिरासत में लेकर जांच की तो आरोपियों ने 12 गुनाहों को कबूल किया। उनके पास से 1 लाख 60 हजार रुपये का मालमुद्दा भी पुलिस ने जब्त किया है।
संबंधित पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ गुन्हा रजिस्टर में कई मामले विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज होने की जानकारी मिरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की ओर से प्राप्त हुई है।
Discussion about this post