भदोही। कोईरौना क्षेत्र के सोनैचा गांव में मातृ नवमी के अवसर पर 30 सितम्बर को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के कई जिले के पहलवान इस दंगल में अपना दम खम दिखायेंगे।
मालूम हो कि कई दशको से मातृ नवमी के मौके पर सोनैचा में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। बीते कुछ वर्षों में इस दंगल में पुरूष और महिला पहलवान शामिल हुए थे। लेकिन दो वर्षों से केवल पुरूष पहलवान ही शामिल हो रहे है। आयोजक संजय पाण्डेय ने बताया कि इस दंगल का आयोजन 30 सितम्बर को दोपहर से आयोजित होगा। जिसमें प्रदेश के नामी गिरामी पहलवान शामिल होंगें।
Discussion about this post