स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Updated: 13/12/2023 at 12:40 PM
Voter awareness program organized in Swami Vivekananda College
बरहज ,देवरिया। श्री गणेश मिशन पब्लिक स्कूल के0 डी0 चौक के प्रबंधक कैलाशपति तिवारी, विद्यालय के शिक्षक रवीश तिवारी, बृजेश कुमार, जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के लगभग 500 बच्चो द्वारा मतदाता रैली निकालते हुए स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय कोटवा मिश्र बघौचघाट में एकत्रित किया गया। उक्त विद्यालय के रैली को खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र, स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही, विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीश तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वीआईपी पब्लिक स्कूल केडी चौक के संचालक रमेश तिवारी, विद्यालय के जितेंद्र यादव, राजेंद्र शर्मा, अमरजीत प्रसाद, नीलम शाही, रेनू राय के नेतृत्व में विद्यालय के लगभग 300 बच्चो द्वारा मतदाता रैली निकालते हुए स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय कोटवा मिश्र बघौचघाट में एकत्रित किया गया। उक्त विद्यालय की छात्रा किरन, सुमन, रानी, अंजली, आदि द्वारा लगभग 50 मतदाता स्लोगन बनाते हुए जागरूक किया गया।

निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है।

ग्रेस केरला एकेडमी कोटवा मिश्र के शिक्षक बीजू, मिनी बीजू, संजू शर्मा, शबाना खातून के सहयोग से लगभग 200 बच्चो की रैली निकालते हुए स्वामी विवेका नंद महाविद्यालय पर एकत्र हुए। उक्त तीनों विद्यालय के बच्चे तथा महाविद्यालय के लगभग 400 मिलाकर कुल 1400 बच्चो द्वारा महाविद्यालय से बघौचघाट नहर तक लगभग 5 किलोमीटर तक मानव शृंखला बनाया गया। बघौचघाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय सहित 5 सिपाहियो को काफी मशक्कत कर मानव श्रृंखला का निर्माण कराया गया। मानव श्रृंखला का नेतृत्व तहसीलदार देवरिया श्रीकृष्ण मिश्र , खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र, महाविद्यालय के प्रबंधक आरपी गौतम तथा स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही ने किया। साथ ही छात्राएं अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के छात्राओं को जागरूक करते हुए तहसीलदार देवरिया कृष्ण मिश्र ने कहा कि मतदान लोक तंत्र का सबसे बड़ा हथियार है । आपलोग जब मतदाता बनेंगे स्वच्छ लोक मत का निर्माण होगा। खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र ने कहा कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो गई जय वे मतदाता फार्म भरकर अपना नाम जोड़वा ले। स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही ने कहा कि आपलोग मतदाता बनेंगे तो लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों के बराबर है। उन्होंने आगे कहा कि मतदाता फार्म भर कर अपने महाविद्यालय में जमा कर दें या अपने ग्रामसभा के बूथ कार्यालय पर जमा कर दें। महाविद्यालय के प्रबंधक आरपी गौतम ने कहा कि महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ने से जेंडर रेशियो में सुधार आसानी से किया जा सकता है।

कार्यक्रम को प्रवक्ता धर्मराज यादव, प्रदीप कुमार, चंद्रशेखर दुबे, सुमिता वर्मा, ब्यास ठाकुर, कुमारी सीनू, स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही, सुपर वाइजर मनोज कुमार राय, सहाबुद्दीन सिद्दीकी, मुअज्जम अली, सरवर आलम आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा ने सरस्वती वंदना से की। कार्यक्रम का संचालन स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही तथा प्राचार्य निर्मला चौधरी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सभी क्षेत्रीय बीएलओ मौजूद रहे।
इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में छात्रा प्रियंका, ज्योति, सुमन, पूजा, सिंपी, रोली, बरखा जुनाब अली ने अपने रंगोली के माध्यम से सबका मन मोह लिया । वही पूजा कुमारी, अंतिमा मध्येसिया, काजल, सौम्या, रविता ने मेहदी के माध्यम से सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान सतेंद्र , मुकेश , सोनू कुशवाहा, ईश्वरदेव सिंह, साधु यादव, कृति शर्मा, हर्षिता राय ब्यूटी कुमारी सहित ढेरों की संख्या में छात्राएं और महाविद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे।
First Published on: 13/12/2023 at 12:40 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India