बरहज, देवरिया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे हैं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया में स्काउट गाइड के छात्रों ने मतदान की शपथ ली।
राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया के प्रधानाचार्य पी के शर्मा ने उपस्थित समस्त छात्रों शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई। पीके शर्मा ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण तिथियां पर सभी लोग अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में जांच ले एवं नहीं होने की स्थिति में बीएलओ के माध्यम से पंजीकरण करा लें. स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी ने कहा कि प्रत्येक छात्र अपने परिवार के सदस्यों को मतदान हेतु प्रेरित करें एवं वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सहयोग देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉक्टर आलोक पांडे,जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्र, प्रवक्ता गोविंद सिंह ज्ञानेश पांडे, ताइक्वांडो प्रशिक्षक आलोक मिश्रा, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट ऋतुराज कुशवाहा, स्काउट प्रशिक्षक हौसला प्रसाद युनुस अंसारी, जिज्ञासा विजय शंकर कुशवाहा राहुल मंजू कुमारी संध्या मिश्रा नरेंद्र प्रताप सिंह गाइड प्रशिक्षक प्रियंका, प्रज्ञा आदि उपस्थित रहे।