शादी ब्याह का सामान जलकर खाक

Updated: 29/04/2024 at 7:54 PM
Wedding items burnt to ashes

भागलपुर/देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के गहिला ग्राम पंचायत में सोमवार को आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिसमें शादी का सामान, गेहूं, भूसा, सब कुछ जलकर राख हो गया। परिवार में खड़ी हो गई समस्या। इस आगजनी में शादी ब्याह का सामान जल कर खाक हो गया।

आप को बता चलें कि ग्राम पंचायत गहिला में किन्हीं कारणों से आग लग जाने से पांच परिवारों का नुकसान हुआ। इसमें अली अहमद का पूरा घर जलकर खाक हो गया। जिसमें तीन परिवार रहता था। सकीना ने अपनी पुत्री के शादी के लिए गहने,साड़ी,अनाज सहित लाखों का सामान एकत्र कर रक्खा था। जो इस आग में जलकर खाक हो गया। जिसमें मुर्तुजा अंसारी और शमसाद अंसारी का गेहूं और भूसा जलकर खाक हो गया। इस भयंकर आगजनिक घटना में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जिसमें गांव के साहसी ग्रामीण युवाओं सूरज यादव,आकाश चंद्र कुशवाहा ,कल्टु सिंह,रामविजय सिंह, जयपति यादव, नितेश यादव संदीप कुशवाह,सुभम,आदि ने साहस का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया।

First Published on: 29/04/2024 at 7:54 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India