West Bengal: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए हिंसा के बाद हंगामा अभी भी जारी है. TMC नेताओं पर यहां की महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बीते दिनों संदेशखाली की महिलाओं ने TMC नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद सड़क से लेकर विधानसभा तक संदेशखाली का मामला गूंजा था, लिहाजा अब संदेशखाली को लेकर राजनिति जोरो पर हैं.
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिला के बशीरहाट में एक इलाका संदेशखाली है. यह इलाका बीते एक महीने से सियासी अखाड़ा बना हुआ है. लोगों की चीख-पुकार, विरोध-प्रदर्शन, संघर्ष, तनाव, और राजनीतिक-प्रशासनिक लोगों की आवाजाही इस इलाके की नियति बनी हुई है. हिंसा होना तो यहां आम है और इसी के साथ सनसनीखेज आरोपों के सिलसिले ने इस जगह को सत्ता और समाज दोनों से हिला कर रख दिया है. आरोप है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है, और बड़े पैमाने पर हुआ है.
Cricket King Virat Kohli दूसरी बार बने पापा
संदेशखाली में हिंसा के बाद हंगामा जारी
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंसा के बाद हंगामा अभी भी जारी है. यहां महिलाओं ने TMC नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके अलावा बीते दिनों महिलाओं ने TMC नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था और इसके बाद सड़क से विधानसभा तक संदेशखाली का मामला गूंजा था, लिहाजा अब संदेशखाली को लेकर काफी गरम स्थिति बनी हुई है. TMC के फरार नेता शाहजहां शेख पर महिलाओ ने गंभीर आरोप लगाए हैं. शाहजहां शेख पर पहले भी संदेशखाली इलाके में दंगे का आरोप लगा था. इसी शाहजहां शेख के ठिकाने पर जब ED की टीम ने छापा मारा था तो भीड़ ने ED टीम पर ही हमला कर दिया था, जिसका आरोप शाहजहां शेख के ऊपर लगा था.
ममता बनर्जी ने क्या बोला?
संदेशखाली में हुई घटना को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने क्या कार्रवाई की इसको लेकर काफी सवाल पूछे जा रहे हैं. इसका जवाब खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि संदेशखाली में अशांति फैलाने के लिए विपछी दलों ने एक भयानक साजिश रची है. राज्य की सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 7-8 साल पहले संदेशखाली में दंगे हुए थे और यहां RSS की मौजदूगी है. ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा में कहा कि अशांत संदेशखाली में 17 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है, और किसी भी तरह से गैरकानूनी गतिविधि में शामिल व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.