राज्य

गेहूं के बीज राजकीय कृषि बीज भंडारों पर है उपलब्ध

बरहज ,देवरिया। जिला कृषि अधिकारी मृत्युन्जय कुमार सिंह ने जनपद के सभी कृषकों को अवगत कराया है कि कृषि विभाग द्वारा गेहूँ बीज डी०बी० डब्लू०-187, डी0बी0डब्लू०-222, डी०बी०डब्लू०-303, एच०डी०-3226, एच०डी०-2967, एच०डी०-3086, डी०बी०डब्लू०-343 के प्रजातियो का बीज जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारो पर उपलब्ध है जिसका वितरण 50 प्रतिशत अनुदान पर किया जा रहा है। जिसको प्राप्त करने हेतु अपने आधार कार्ड की फोटो कापी लेकर प्राप्त कर सकते है।

रंगोली कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कार वितरण

कृषक उपरोक्त से अवगत होते हुए राजकीय कृषि बीज भण्डार से बीज प्राप्त कर समय से फसल की बुआई करके एवं बीज पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठा सकते हैं।

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra