अवैध गुटखा व सुगंधित तंबाकू पर कब लगेगा बैन !

Updated: 06/02/2023 at 3:57 PM
अवैध-गुटखा
मुंबई, हाईकोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सन 2012 में गुटखा व सुगंधित तंबाकू जैसे अन्य पदार्थों पर रोक लगा  दी थी. जिसके बावजूद दूसरे राज्यों से वाहनों और अन्य परिवहन साधनों से गुटका लेकर स्थानीय बाजारों में चोरी-छिपे अथवा सरकारी पुलिस अफसरों को घुस खिलाकर बाजारों बेचा जा रहा है. साल 2012 से 2020 तक 282.87 करोड रुपए का अवेद्य गुटका जब्त किया गया है. अब तक लगभग कुल 6496 एफआईआर दर्ज किए गए हैं, जबकी 6882 मामले अदालत में दाखिल कीये गए है. जिसके बावजूद प्रशासन अवैध गुटखा बेचने पर कोई पकड़ नहीं बना पा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने स्वादिष्ट और सुगंधित सुपारी गुटखा पान मसाला मावा जैसे पदार्थों पर प्रतिबंध लगा रखा है फिर भी वह खुलेआम बाजारों में बेचा जा रहा है.महाराष्ट्र के सरकारी अफसर गुटके पर रोक लगाने के बजाय घुस खाकर गुटखा बेचने के लिए कोई कार्यवाही नहीं करते हैं. एफडीए की नाकामी नहीं है तो और क्या है?  सूत्रों के मुताबिक कांदिवली  के समता नगर पुलिस थाने में सबसे ज्यादा अवैध गुटके की बिक्री होती है. कई सरकारी कर्मचारी खुद गुटके का सेवन करते हैं. जो कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बनती है. ऐसे में महाराष्ट्र राज्य का क्या होगा जहां पर प्रशासन खुद ही ऐसी खतरनाक चीज का सेवन कर रही है.MUMBAI NEWS – नाबालिक लड़की की हुई हत्या ।दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान को मिला ‘मुंबई अचीवर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2023’
First Published on: 06/02/2023 at 3:57 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में महाराष्ट्र सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India