जब-जब विपत्ति आई भगवान ने भक्तों का कष्ट दूर किया

Updated: 18/03/2024 at 6:01 PM
Whenever calamity came, God removed the sufferings of the devotees.

बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरौली चौराहे पर कथा सुनाते हुए कथा व्यास डाक्टर श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा कि जब इंद़ के बदले जब गोवर्धन की पूजा हो लगी तो इंद़ बदले की भावना मन में लेकर पूरे ब्रज को बहा देना चाहा तब भगवान श्री कृष्ण ने सात कोस के भारी भरकम पहाड़ को उठाकर बाएं हाथ के सबसे छोटी उंगली पर धारण कर सारे ब्रजवासियों और गायों की रक्षा की भगवान श्री कृष्ण ने किया भगवान कभी अपने भक्तों को संकट में पडने नहीं देते जब जब कोई भक्त भगवान को पुकारता है तो उसकी विपत्ति हारने के लिए अतिशीघ्र दौड़ पड़ते हैं जैसे भगवान ने इंद्र के कोप से सभी बृजवासियों एवं गायों की रक्षा की इस प्रकार भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए निरंतर लगे रहते हैं भागवत कथा के दौरान केशव प्रसाद मद्धेशिया , पंकज सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जनो ने कथा का रसपान किया।
श्री राम कथा के विश्राम दिवस पर जयंत की कथा का रसपान कराते हुए पंडित विनय मिश्र

 

First Published on: 18/03/2024 at 6:01 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India